- रुकना नहीं तू झुकना नहीं,
Different Level of Quizzes, Games, Puzzles and Question from the knowledge of Rajyoga. Enjoy
Thursday, 30 April 2020
Letter - L
- लो प्रभु मिलन की रुत आयी, गूँज उठी है शहनाई, पलके खोलो अलसाई, ली धरती ने भी अंगड़ाई
- लगी लगन अब एक यही, हमें तपस्या करना है, बनके तपस्वी मूरत साथी अब अपने घर चलना है
- लाख करे दुनिया, तेरा साथ न छोड़ेंगे
Letter - B
- बाबा मेरे हज़ारों हैं धन्यवाद तुमको
- बाबा तुम कितने अच्छे हो, बाबा तुम कितने प्यारे हो
- बाबा तेरा बनने में सुख मिलता इलाही है
- बाबा तेरी मीठी मुरली की धुन, सुनकर के दिल हर्षाये
- बाबा मिल गए, मिल गयी साडी खुशियाँ
- बाबा तुम प्यार के सागर हो, इतना प्यार कोई भी कर नहीं सकता
- बाबा तेरी याद देती दिल को आवाज़, मीठे प्यारे बाबा
- बाबा से दिल लगाया,
- बड़ा प्यारा लगे ओ बाबा, सदा साथ तुम्हारा
- ब्रह्म लोक का रहने वाला, आया है देने को ज्ञान
- बांधलो प्रभु को
- भगवान हमारा साथी है , हम उनके संग संग चलते हैं, वो अपने संग संग चलते हैं
- भगवान तुम्हारा ज्ञान सिमर कर,
Letter - M
- मेरे बाबा, बाबा मेरे, मीठे बच्चे हम हैं तेरे
- मैं आत्मा हंस बन गयी, अंतर को रोशन करने
- मैं आत्म पंछी प्यारी रे, मैं सारे जग से न्यारी रे
- मेरे परमपिता परमात्मा, सदा शिव निराकार
- मिला वतन का खुला निमंत्रण, चलो मानाने प्रभु मिलन
- मुझको सहारा देने वाले, ये दिल कहे, तेरा शुक्रिया
- मेरे नैनो में बस्ता है बाबा मेरा, मेरा बाबा मेरा, मेरा बाबा मेरा
- मिलन की लगन में, मगन आज मन है, पुलकित पवन है, ये गुंजित गगन है
- मेरे प्रेम की कहानी कोई जाने या न जाने
- मेरे सद्गुरु प्यारे दा, दरबार बड़ा सोहणा है
- मेरा बाबा प्यारा बाबा मीठा बाबा
- मन रे... मन रे वापस चल अपने घर, पूरा हुआ नाटक अब तो इधर
- मस्तक सिंहासन पे हम आत्माएं, राजन बने शासन चलाएं
- मेरी चाहत का मुझको सिला मिल गया,
- मेरे संग संग चलते हैं बाबा,
- मन में इसी धुन का है बसेरा , मैं बाबा का बाबा मेरा
- मन ख़ुशी में गा रहा है, वाह बाबा वाह
- मेरे बाबा तेरा बनकर जीवन बना, अच्छा लगा
- मिझे मिल गया मन का मीट ये दुनिया क्या जाने
- मन की आँखों ने ये देखा पास आकर आपके , जिंदगी का रंग सुनहरा हो गया है आपसे
- मीठे बच्चे , मीठे बच्चे, बोल ये कितने मीठे हैं
- मेरे मन तू मगन रह, प्रभु याद में , प्रभु याद में
- मेरे ह्रदय में
Letter - T
- तेरे रूहानी नैन, ओ बाबा तेरे रूहानी नैन
- तेरे प्यार में जो सुख मिलता है, उसके आगे सब कुछ मीठा
- तू ही तू नज़र आये, जी करता है बाबा मैं , खोया रहूँ तेरे प्यार में
- तुम तो यहीं कहीं बाबा, मेरे आस पास हो, आते नज़र नहीं पर मेरे साथ साथ हो
- तू प्यार का सागर है, तेरी एक बूँद के प्यासे हम,
- तुम्हारे बुलाने को जी चाहता है
- तेरी याद में बाबा सफल हुए, सफलता का वरदान पाकर
- तक़दीर बनी है तुम्ही से, हर ख्वाब सजा है तुम्ही से
- तुम तो आत्मा हो, शरीर नहीं हो
- तार मन की तुम्ही से जुडी ही रहे, आत्म ज्योति सभी की जगी ही रहे
- तू वही है, वही है, वही है वही, हाँ वही है वही है वही है वही
- तू गज़ब है गज़ब, तू गज़ब है गज़ब, तू रूहों का वालिद गज़ब है गज़ब
- तेरी पालना ओ बाबा. पावन हमें बनाये, अव्यक्त होकर हमभी, अभी आये की आये
- तेरी याद का अमृत पीते हैं, तेरी याद में जीते हैं बाबा,
- तोड़ के बंधन, अंधकार के, दिव्य प्रकाश भरें, शिव को याद करें
- तपते मन को मेरे, आत्मतृप्ति मिली,
- तुम जैसा और कोई नहीं, कोई नहीं भाग्यवान
- तेरी मधुर मधुर यादों में बाबा, मन ये मधुर हो गया
- तेरा एहसान ओ बाबा, कभी न भूल पाएंगे
- तू ही तू नज़र आये, तू ही तू नज़र आये
- तुम्हें सौपकर सब चिंता फिकर, देह दुनिया से हम हो गए बेखबर
Letter - Aye
- एक बात सुन लो बाबा, थोड़ी थोड़ी थोड़ी है
- ए आत्मन सबके लिए, शुभ कामना ही कीजिये
- एक ही अरमान है, जिंदगी हो खुशनुमा, इस जगत के वास्ते , हम बने अब रहनुमा
- एक फरिश्ता आया है, ऊँचे ऊँचे धाम से,
- ए सांसों शिव की याद बिना, चलते रहना किस काम का है
- ए दिल मेरे तू धीरज धर, ये वख्त सुनहरा आएगा,
- एक तुमसे ही प्यार करूँ बाबा, एक तेरे ही गन गाऊं
Letter - Y
- ये हमारा स्वरुप है, पांचो स्वरुप
- यादें तुम्हारी बाबा, देती सुकून दिल को
- यूँ ही हमेशा बाबा तेरा साथ हो, हर वक़्त तेरे हाथों में मेरा हाथ हो
- योगी पवित्र जीवन, कितना सुखद सलोना, सींचा है ज्ञानामृत से अंतर का कोना कोना
- याद तुम्हारी कितनी प्यारी शीतल सी छत्रछाया है
- याद तुम्हारी आती है, बाबा याद तुम्हारी आती है, मधुबन का कण कण कहता है बाबा याद तुम्हारी आती है
Letter - Sh
- शुक्राने गए दिल घडी घडी आपका, आपने दिया है मुझे प्यार दो जहाँ का
- शिव बाबा को याद कर, जी भर उनको याद कर, सांसो को आबाद करले मेरे मना
- शिव बाबा तुम्हारी याद में, पाया प्यार अपार है, प्यार तुम्हारा इस जीवन में करता ज्ञान श्रृंगार है
- शिव की प्रीत ने सिखलाया, सब से प्रीत निभाना,
Letter J
- जीवन की राहों में तुमसे उजेरा, प्रेम का प्रकाश मेरे प्राणो में बिखेरा, धन्यवाद तेरा
- जब से तेरा प्यार मिला, दिल रहता है खिला खिला
- जो प्यार मिला मुझे तुमसे, वर्णन करू मैं कैसे मुख से
- जब से है जाना, तुझे मीठे बाबा, जीवन हुआ खुशियों से विभोर
- जाने क्या देखा मुझमे, मुझे प्यार कर लिया , मेरे लादले कहा आँचल में भर लिया
- जीवन के सहारे, प्यारे प्रभु मेरे, मन के मीत तुम्ही हो
- ज्योति बिंदु से मिलान का रंग है प्यारा, प्यारा
- जीवन को ज्योतिर्मय करलो परम पिता के ध्यान से
- जीवन तुमने दिया है सम्भालोगे तुम,
- जाना है हमे, अपने परमधाम , जहाँ देह न है, न देह का ज्ञान
- जीवन के दाता, सांसों के स्वामी, ये नईया की पतवार तुमको है अर्पण
- जीवन से भरी तेरी आँखे
- जो हो गया समर्पण ईश्वर की राह पर
- जबसे मिले हो बाबा हमको
- जो तुझसे लगन लगाए, वो तुझमे ही खो जाये
- जीवन की लय पर
Letter - V
- वो दिन कितने प्यारे थे, ये दिन भी कितने प्यारे हैं
- वैसे तो ज़िन्दगी में, करने को बहुत कुछ है
- वो ज्योति सा बिंदु
- वरदान लुटाने वाले, सद्ज्ञान सुनाने वाले
- वो मेरा बाबा है, वो मेरा बाबा है
Letter - H
- हो गए बाबा के हम, बाबा हमारे हो गए
- हम शिव की संतान हमसे काल भी हारा, हम बदल कर के रहेंगे वक़्त की धारा
- हमें खुशियों उमंगो से, आपने भर दिया बाबा, बहुत ही शुक्रिया बाबा
- हमको हमारे बाबा से, प्यारा मन्त्र मिला, सोचो भला करो भला
- है हमने प्यार वो पाया जो दुनिया पा नहीं सकती
- हम खुशनसीब कितने, प्रभु का मिला सहारा
- हम दुनिया नई बनाएंगे, स्वर्ग धरा पर लाएंगे
- हम जो सहारा ढूंढते थे, वो सहारा मिल गया
- हमको मिली ऐसी ख़ुशी, जो कही मिलती नहीं
- हम जाने प्रभु या तुम जानो, हमे तुमसे है कितना प्यार
- हमारे दिल पे लगी है छाप तुम्हारे प्यार की भगवान
- हम हैं फ़रिश्ते, हम हैं फ़रिश्ते
- हमने देखा हमने पाया, शिव भोला भगवन, कितना मीठा, कितना प्यारा, शिव भोला भगवान
- हमारे दिल पे लगी है छाप तुम्हारे प्यार की भगवान , तुम्ही तो दिल जिगर में हो, तुम्ही हो नज़रों में भगवान
- हमें आप बाबा ऐसे मिले हैं, की जैसे नयी ज़िंदगी मिल गयी है
Letter P
- पंछी रे उड़ जा प्यारे वतन में, नीले अम्बर के उस पार
- प्यारे प्यारे वतन उड़ चले हम आज, मेरे बाबा के पास, शिव बाबा के पास
- प्रभु से मिला है जीवन, प्रभु को करदे अर्पण
- पवित्र मन रखो, पवित्र तन रखो, पवित्रता मनुष्यता की शान है
- प्यारे बाबा तुम्हारा यही कहना है, पहने रहना गुणों का सदा गहना है
- प्रभु प्यार की कश्ती में बैठे, संगम युग में आ गए
- प्रेम से बस दो घड़ी, प्रभु का ध्यान कीजिये, अपनी अंतरात्मा को शांति से भर लीजिये
- प्यारे ब्रह्मा बाबा, स्वीकारिये श्रद्धा सुमन, आपके आभार में पुलकित हुआ गाता है मन
- पावन पावन आबू अब्बा का वतन
- पाया प्यार प्रभु का, दिल को सुकून आ गया
- पाकर प्यार प्रभु का, हम भी प्यारे हो गए, थे अकेले हम कभी, अब तुम्हारे हो गए
- प्रभु तेरे रंग में, हम रंग गए ऐसे, हमे लगता है की रहे हम संग सदा जैसे
- प्रभु मिलन की मस्तियों में, झूमता मन गा रहा, पाना था जो पा लिया अब और क्या बाकी रहा
- प्रभु चिंतन करो प्रभु प्यारो,
- पा लो प्रभु का प्यार, अगर है पाना, कहीं लुट न जाये सांसो का खज़ाना
- प्रभु जब से आये जीवन में,
- प्रभु तेरी याद में, दिल गुनगुनाता है, अब तो हर चेहरे पे, तेरा ही नूर नज़र आता है
- प्रभु आपके यूँ तो हम प्यारे पलकों में पलते बच्चे हैं ,
- परमज्योति से आत्मज्योति जगा दें, चलो शिव पिता से सभी को मिला दें
- पवित्रता के हे मन्त्र दाता , हम पर तुम्हारे एहसान लाखों
Letter D
- दर पे आये हैं कसम ले,
- दिल से देते चलो दुआएँ , सब का भला हो सब सुख पायें
- दिल का अब संकल्प यही है, बाबा तुमसे बनना ही है
- दिल से निकल के सबके लबो पे एक यही स्वर छा गया, मेरा बाबा आ गया
- दिल बोले मेरा बाबा, दिल ये तुम्हारा, सदा साथी मेरा बाबा, सदा हो सहारा
- दिल के सितार का गाता तार तार है
- देते चले प्यार देते चले,
- दानी बनो, वरदानी बनो, गुणों के महादानी बनो
- दिल की यही तमन्ना, मन की है आरज़ू, नज़रों के सामने हो, बस बाबा तू ही तू
Letter K
- किसी ने अपना बना के मुझको, मुस्कुराना सीखा दिया
- कैसे बताऊँ मन के ये भाव, बाबा को पाऊं हरपल साथ
- करो तपस्या, अब करो तपस्या, योग तपस्या के बल से, पावन युग फिर आना है
- कोई बेहद से, सितारों में बुला रहा मुझे
- कितना प्यार दिया बाबा, भरके अपनी बाँहों में
- करते चलो सबका भला, जीवन के जीने की ये है कला
- किसका नहीं तू प्यारा,
- कर्म करो ऐसे भाई तुम पड़े न फिर पछताना
Wednesday, 29 April 2020
Letter - S
- सिमर सिमर सुख पाता है, मन गीत ख़ुशी के गाता है
- सफलता ही सफलता है मेरे जीवन में
- साथ तुम्हारा प्रभु कितना है प्यारा, मिल गयी मंज़िल मिल गया किनारा
- सर्व शक्तिमान की संतान हो, कौन कहता है महज़ इंसान हो
- स्नेह प्यार की तुझसे बाबा, बंधी है जीवन डोर, दिल मेरा लगा ही रहता हर पल तेरी ओर
- सागर से गहरा है प्यार तुम्हारा , ओ बाबा, ओ बाबा, ओ बाबा
- साँसों की माला में जिसकी यादें हैं पिरोई, मेरे तो शिव बाबा एक दूसरो न कोई
- सफल करलो सांसे अपनी, परमपिता को याद कर
- सुनो सुनो ब्रह्मा बाबा की, दिव्य कहानी
- सुनो धड़कनो को जरा आवाज जो, प्रभु प्रेम से सफल बनालो आज को
- सब सौप दो प्यारे प्रभु को, सब सरल हो जायेगा
- सोने की दुनिया होगी, देवता होंगे लोग, सुख अपार होगा, खाने को छप्पन भोग
- सदा खुश रहो, मुस्कुराते रहो
Letter - N
- निर्बल से लड़ाई बलवान की, ये कहानी है दिए की और तूफान की
- नयी सुबह की नयी किरण, चलो रे पंछी पार गगन, बिखरा करके किरण किरण, बुला रहा है वो प्राणधन
- नीले गगन के चिलमन से आती, अव्यक्त मीठी पुकार,
- न द्वेष रहे, न राग रहे, हम प्रभु का प्यार पालें , आओ इस संसार में, सम्मानित जीवन जीलें
- नैनो से स्वागत, वाणी से स्वागत
- नित याद करो, मन से शिव को
Letter - Bh
- भारत फिर भरपूर बनेगा, कोई नहीं कमी होगी, हीरो से आकाश सजा, मोती से भरी जमी होगी
- भगवान् हमारा साथी है, हम उनके संग संग रहते हैं, वो अपने संग संग रहते हैं
- भगवान तुम्हारा ज्ञान सिमर कर, मन बेहद हर्षाता है,
Letter - O
- ओ बाबा ये आपने कैसा जादू फेरा है, जिसको देखो वही है कहता, बाबा तो बस मेरा है
- ओ प्यारे बह्मा बाबा ,
- ओ बाबा प्यार तुम्हारा
- ओ मधुबन वाले बाबा,
Letter - Jh
- झलक तुम्हारी ओ प्यारे भगवन, पालक में भरके दिखा रहे हम, फलक से हम यही गा रहे
- झिलमिल सितारे बनकर, उड़के वतन में जाएँ, आये परमपिता से मंगल मिलन मनाएं
Letter - G
- गाईये गुणगान प्रभु का, बन सचेतन आत्मा
- गुनगुनाता है दिल मेरा, साथ है प्रभु प्यारा
- ज्ञान के चन्दन से महकी, जीवन फुलवारी है
Letter I
- इतनी नज़र तुम हमपे रखना, हर पल तेरी पनाहो में हूँ
- ईश्वर अपने साथ है, डरने की क्या बात
- इतनी कृपा हुई कि हम कृत कृत हो गए
- ईश्वर से हमने मुलाकात की है, मनभावनी सी मधुर बात की है
बाबा के गीतों की अन्ताक्षरी - आ अक्षर | Letter - A
- अंतर्मन में ज्योति जगालो, होगा दूर अंधेरा
- आज समय कितना सुंदर है, आज का दिवस महान
- आज आनंद का दिन आता रे, झूमे धरा और झूमे गगन
- आओ सच्ची होली हम मनाये, ज्ञान पिचकारी चलाएं
- आवाज से परे, मधुर साज़ से भरे, अंदाज़ में बुलाये बाबा, पुकारके, बच्चे आओ
- आरती ले भारती है पथ निहारके, मूल्य भरी दृष्टि लिए आयी नव सदी
- आज समय कितना सुन्दर है, आज का दिवस महान
- आपकी याद बाबा रह रह के आये, देगा कौन इतना प्यार आपके सिवाय
- आप दृष्टि यूही देते रहो बाबा, सुख सागर में गहरे उतर जाऊ
- आपके वरदानों से पल रहे हैं हम बाबा
- आनंद स्वरूपं शिव है शक्ति स्वरूपं
- आपको मैं निरंतर निहारा करू मेरे बाबा
- आज भी तुम कर्म अपना कर रहे, आसमा से हममे शक्ति भर रहे
- आज भी देते हो बाबा, पालन साकार की
- आपने अपना बना लिया है, अपने क्या कहने
- आपकी संतान हैं हम आपसे क्या मांगना
- आँखों में बाबा तेरी जाने हैं कितने जलवे, देखा है इनसे हमने जग को निहाल करके
- आ हिम्मत का एक कदम बढ़ा, प्रभु मंजिल तक पहुँचा देंगे
- आएं अनुभव करें, प्रभु का चिंतन करे, सपने पांचो स्वरूपों का दर्शन करें
- अपने चिंतन की धारा बाद दो, रोग चिंता का मिट जाएगा
- आज तुझे कुछ देने के लिए बढे हैं परमपिता के हाथ
बाबा के गानो की अन्ताक्षरी | Bk Songs Antakshari - A popular Games - Let's Play
ओम शान्ति
प्यारे भाइयो और बहनों,
आशा है कि आप सभी घर पर होंगे, सुरक्षित होंगे। घर और समय बिताने के लिए आप सभी ज्ञान और योग का भरपूर अभ्यास कर रहे होंगे। बाबा के गीत भी योग में श्रेष्ठ स्थिति बनाने में सक्षम हैं।
अन्ताक्षरी एक पुराना और प्रसिद्ध खेल है जो कभी भी कही भी खेला जा सकता है। तो आइए रंग जाएं बाबा के रंग में और खेले ये बाबा के गीतों की अन्ताक्षरी। हर एक अक्षर के गीत के बोल लिखे हैं। अक्षर पर क्लिक करके देख सकते हैं।
ये गानो की लिस्ट पूरी नई है, आप भी इसमें मदद कर सकते हैं। धन्यवाद
तो समय सफल करने लिए करते हैं ये काम, शुरू करो अन्ताक्षरी लेकर शिव बाबा का नाम
Om Shanti to Dear brothers and sisters, hope you all are at home and safe under the canopy of baba. Baba's songs are one of main source in remembrance. So in home we can play antakshari of baba's songs which will remind us ofcourse of baba and would help us to be joy and enthusiasm.
This list is not complete, You also can participate to complete this list. kindly share the name of the song from alphabet which is missing.
Thank You Baba. Thank You
प्यारे भाइयो और बहनों,
आशा है कि आप सभी घर पर होंगे, सुरक्षित होंगे। घर और समय बिताने के लिए आप सभी ज्ञान और योग का भरपूर अभ्यास कर रहे होंगे। बाबा के गीत भी योग में श्रेष्ठ स्थिति बनाने में सक्षम हैं।
अन्ताक्षरी एक पुराना और प्रसिद्ध खेल है जो कभी भी कही भी खेला जा सकता है। तो आइए रंग जाएं बाबा के रंग में और खेले ये बाबा के गीतों की अन्ताक्षरी। हर एक अक्षर के गीत के बोल लिखे हैं। अक्षर पर क्लिक करके देख सकते हैं।
ये गानो की लिस्ट पूरी नई है, आप भी इसमें मदद कर सकते हैं। धन्यवाद
तो समय सफल करने लिए करते हैं ये काम, शुरू करो अन्ताक्षरी लेकर शिव बाबा का नाम
Om Shanti to Dear brothers and sisters, hope you all are at home and safe under the canopy of baba. Baba's songs are one of main source in remembrance. So in home we can play antakshari of baba's songs which will remind us ofcourse of baba and would help us to be joy and enthusiasm.
This list is not complete, You also can participate to complete this list. kindly share the name of the song from alphabet which is missing.
Thank You Baba. Thank You
Friday, 24 April 2020
Tuesday, 14 April 2020
Friday, 10 April 2020
Subscribe to:
Posts (Atom)
Featured post
Blog Archive
-
▼
2020
(44)
- ► November 2020 (1)
- ► October 2020 (1)
-
▼
April 2020
(34)
- Letter- R
- Letter - L
- Letter - Dh
- Letter - B
- Letter - M
- Letter - T
- Letter - Aye
- Letter - Y
- Letter - Sh
- Letter J
- Letter - V
- Letter Ch
- Letter - H
- Letter P
- Letter D
- Letter K
- Letter - F
- Letter - S
- Letter - N
- Letter - Bh
- Letter - O
- Letter - Jh
- Letter - Kh
- Letter - G
- Letter I
- बाबा के गीतों की अन्ताक्षरी - आ अक्षर | Letter - A
- बाबा के गानो की अन्ताक्षरी | Bk Songs Antakshari -...
- quiz
- Rajyoga Crossword - 2
- Rajyoga Crossword -1
- Kalp Vriksha - Write the similarities Between the ...
- 7 Days BK Course Quiz | Churn and enjoy the Nectar...
- 7 Days BK Course Quiz | Churn and enjoy the Nectar...
- 7 Days BK Course Quiz | Churn and enjoy the Nectar...
-
►
2019
(1)
- ► October 2019 (1)
-
►
2017
(36)
- ► December 2017 (1)
- ► October 2017 (2)
- ► September 2017 (9)
- ► August 2017 (4)