Thursday, 30 April 2020

Letter P

  1. पंछी रे उड़ जा प्यारे वतन में, नीले अम्बर के उस पार 
  2. प्यारे प्यारे वतन उड़ चले हम आज, मेरे बाबा के पास, शिव बाबा के पास 
  3.  प्रभु से मिला है जीवन, प्रभु को करदे अर्पण 
  4. पवित्र मन रखो, पवित्र तन रखो, पवित्रता मनुष्यता की शान है 
  5. प्यारे बाबा तुम्हारा यही कहना है, पहने रहना गुणों का सदा गहना है 
  6.  प्रभु प्यार की कश्ती में बैठे, संगम युग में आ गए 
  7. प्रेम से बस दो घड़ी, प्रभु का ध्यान कीजिये, अपनी अंतरात्मा को शांति से भर लीजिये 
  8. प्यारे ब्रह्मा बाबा, स्वीकारिये श्रद्धा सुमन, आपके आभार में पुलकित हुआ गाता है मन 
  9. पावन पावन आबू अब्बा का वतन 
  10. पाया प्यार प्रभु का, दिल को सुकून आ गया 
  11. पाकर प्यार प्रभु का, हम भी प्यारे हो गए, थे अकेले हम कभी, अब तुम्हारे हो गए 
  12. प्रभु तेरे रंग में, हम रंग गए ऐसे, हमे लगता है की रहे हम संग सदा जैसे 
  13. प्रभु मिलन की मस्तियों में, झूमता मन गा रहा, पाना था जो पा लिया अब और क्या बाकी रहा
  14. प्रभु चिंतन करो प्रभु प्यारो, 
  15. पा लो प्रभु का प्यार, अगर है पाना, कहीं लुट न जाये सांसो का खज़ाना 
  16. प्रभु जब से आये जीवन में, 
  17. प्रभु तेरी याद में, दिल गुनगुनाता है, अब तो हर चेहरे पे, तेरा ही नूर नज़र आता है 
  18. प्रभु आपके यूँ तो हम प्यारे पलकों में पलते बच्चे हैं , 
  19. परमज्योति से आत्मज्योति जगा दें, चलो शिव पिता से सभी को मिला दें 
  20. पवित्रता के हे मन्त्र दाता , हम पर तुम्हारे एहसान लाखों 


  • No comments:

    Post a Comment

    Featured post

    Quiz based on Avyakt Milan Murli Dated - 01-11-2020

    Loading…

    Contact Form

    Name

    Email *

    Message *