Thursday, 30 April 2020

Letter - H

  1. हो गए बाबा के हम, बाबा हमारे हो गए 
  2. हम शिव की संतान हमसे काल भी हारा, हम बदल कर के रहेंगे वक़्त की धारा 
  3. हमें खुशियों उमंगो से, आपने भर दिया बाबा, बहुत ही शुक्रिया बाबा 
  4. हमको हमारे बाबा से, प्यारा मन्त्र मिला, सोचो भला करो भला 
  5. है हमने प्यार वो पाया जो दुनिया पा नहीं सकती 
  6. हम खुशनसीब कितने, प्रभु का मिला सहारा 
  7. हम दुनिया नई बनाएंगे, स्वर्ग धरा पर लाएंगे 
  8. हम जो सहारा ढूंढते थे, वो सहारा मिल गया 
  9. हमको मिली ऐसी ख़ुशी, जो कही मिलती नहीं 
  10. हम जाने प्रभु या तुम जानो, हमे तुमसे है कितना प्यार 
  11. हमारे दिल पे लगी है छाप तुम्हारे प्यार की भगवान 
  12. हम हैं फ़रिश्ते, हम हैं फ़रिश्ते 
  13. हमने देखा हमने पाया, शिव भोला भगवन, कितना मीठा, कितना प्यारा, शिव भोला भगवान 
  14. हमारे दिल पे लगी है छाप तुम्हारे प्यार की भगवान , तुम्ही तो दिल जिगर में हो, तुम्ही हो नज़रों में भगवान 
  15. हमें आप बाबा ऐसे मिले हैं, की जैसे नयी ज़िंदगी मिल गयी है 

No comments:

Post a Comment

Featured post

Quiz based on Avyakt Milan Murli Dated - 01-11-2020

Loading…

Contact Form

Name

Email *

Message *