Wednesday, 29 April 2020

बाबा के गीतों की अन्ताक्षरी - आ अक्षर | Letter - A

  1. अंतर्मन में ज्योति जगालो, होगा दूर अंधेरा
  2. आज समय कितना सुंदर है, आज का दिवस महान
  3. आज आनंद का दिन आता रे, झूमे धरा और झूमे गगन
  4. आओ सच्ची होली हम मनाये, ज्ञान पिचकारी चलाएं 
  5. आवाज से परे, मधुर साज़ से भरे, अंदाज़ में बुलाये बाबा, पुकारके, बच्चे आओ 
  6. आरती ले भारती है पथ निहारके, मूल्य भरी दृष्टि लिए आयी नव सदी 
  7. आज समय कितना सुन्दर है, आज का दिवस महान 
  8. आपकी याद बाबा रह रह के आये, देगा कौन इतना प्यार आपके सिवाय 
  9. आप दृष्टि यूही  देते रहो बाबा, सुख सागर में गहरे उतर जाऊ 
  10. आपके वरदानों से पल रहे हैं हम बाबा
  11. आनंद स्वरूपं शिव है शक्ति स्वरूपं
  12. आपको मैं निरंतर निहारा करू मेरे बाबा
  13. आज भी तुम कर्म अपना कर रहे, आसमा से हममे शक्ति भर रहे
  14. आज भी देते हो बाबा, पालन साकार की
  15. आपने अपना बना लिया है, अपने क्या कहने
  16. आपकी संतान हैं हम आपसे क्या मांगना
  17. आँखों में बाबा तेरी जाने हैं कितने जलवे, देखा है इनसे हमने जग को निहाल करके
  18. आ हिम्मत का एक कदम बढ़ा, प्रभु मंजिल तक पहुँचा देंगे
  19. आएं अनुभव करें, प्रभु का चिंतन करे, सपने पांचो स्वरूपों का दर्शन करें
  20. अपने चिंतन की धारा बाद दो, रोग चिंता का मिट जाएगा
  21. आज तुझे कुछ देने के लिए बढे हैं परमपिता के हाथ

No comments:

Post a Comment

Featured post

Quiz based on Avyakt Milan Murli Dated - 01-11-2020

Loading…

Contact Form

Name

Email *

Message *