Thursday, 30 April 2020

Letter J

  1. जीवन की राहों में तुमसे उजेरा, प्रेम का प्रकाश मेरे प्राणो में बिखेरा, धन्यवाद तेरा 
  2. जब से तेरा प्यार मिला, दिल रहता है खिला खिला 
  3. जो प्यार मिला मुझे तुमसे, वर्णन करू मैं कैसे मुख से 
  4. जब से है जाना, तुझे मीठे बाबा, जीवन हुआ खुशियों से विभोर 
  5. जाने क्या देखा मुझमे, मुझे प्यार कर लिया , मेरे लादले कहा आँचल में भर लिया 
  6. जीवन के सहारे, प्यारे प्रभु मेरे, मन के मीत तुम्ही हो 
  7. ज्योति बिंदु से मिलान का रंग है प्यारा, प्यारा 
  8. जीवन को ज्योतिर्मय करलो परम पिता के ध्यान से 
  9. जीवन तुमने दिया है सम्भालोगे तुम,
  10. जाना है हमे, अपने परमधाम , जहाँ देह न है, न देह का ज्ञान 
  11. जीवन के दाता, सांसों के स्वामी, ये नईया की पतवार तुमको है अर्पण 
  12. जीवन से भरी तेरी आँखे 
  13. जो हो गया समर्पण ईश्वर की राह पर 
  14. जबसे मिले हो बाबा हमको 
  15. जो तुझसे लगन लगाए, वो तुझमे ही खो जाये 
  16. जीवन की लय पर 

No comments:

Post a Comment

Featured post

Quiz based on Avyakt Milan Murli Dated - 01-11-2020

Loading…

Contact Form

Name

Email *

Message *